मेजा में आग से गेहूं की फसल जलकर राख

मेजा कोतवाली अंतर्गत भइया के भोजपूर्वा मौजा में गेहूं के खेत में आग लगने से दो बीघे गेंहू की कटी फसल जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मेंजा के भइया गांव के भोजपूर्वा मौजा निवासी दशरथ मिश्रा ने गुरुवार को हार्वेस्टर से दो बीघा गेंहू कटवाया था जिसमे कुछ इकट्ठा किया था और कुछ खेत में ही था। शुक्रवार दोपहर बाद 4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ी मेंजा से पहुचती दो बीघे की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों और फायरकर्मियों ने आग को बुझाया।जिससे और न बढे। इस मौके पर कोहड़ार पुलिस भी पहुंची।